Yaad Shayari In Hindi – Yaadein Status – याद शायरी
yaha mai aapke liye yaad shayari le kar aaiya hu umid ha ya yaad shayari aapko pshaand aaiyagi.
यहाँ मै आपके लिए याद शायरी ले कर आया हु उमीद हा या याद शायरी आपको पसांद आयगी.
Yaad Shayari – याद शायरी हिंदी में
पाया तुम्हें तो हमको लगा तुमको खो दिया,
हम दिल पे रोए और दिल हम पर रो दिया।
पलकों से खवाब क्यों गिरते ही चूर होंगे,
इतने करीब कि हम दूर हो गए।
वो जब भी देखते हैं तो यूं ही देखते हैं,
कि जैसे बना के बहाना नहीं देखते।
देख हम भी लेते है चुरा के निगाहें वो समझते हैं कि हम ही देखते हैं।
अरे यह देखना भी क्या देखना हुआ,
हम उनको देखते हैं तो वह जमी को देखते हैं ।

तेरी गलियों का हम अक्सर चक्कर लगाया करते हैं ,
लोगों की नजरों से बचकर हम तुम्हें बुलाया करते हैं।
जब आई तेरी याद तो जाम उठा लिया,
इन दर्द भरी आंखों में फिर से प्यार बसा लिया।
काश मेरा घर तेरे घर के करीब होता,
बोलना तो दूर तुम्हें देखना ही नसीब होता।
गम को भूल जाने को कसम खा लूंगा,
तुम्हें भूल जाने की कसम खा लूंगा।
एक बार मिलने का वादा करो फिर से,
न मिलने की कसम खा लूंगा
Yaadon Ki Shayari
बेवफा तेरा मासूम चेहरा भूल जाने के काबिल नहीं है,
खूबसूरत हो तुम लेकिन दिल लगाने के काबिल नहीं हो।
जब याद तुम्हारी आती है तो दर्द जिगर में होता है,
हम रात को उठकर रोते हैं जब सारा आलम सोता है ।
इश्क की राह पर चलकर हमने यह ज्ञान पा लिया.
अरे ठुकराते तो वेगाने हैं हमें अपनों ने ठुकरा दिया।
प्यार के नाम से डर गया होता,
शराब न पीता तो शायद मर गया होता।
उस शख्स को मैं जिन्दगी भर नहीं भूल सकूँगा दोस्तो.
आखरी सांस तक भी मुझे उसका इन्तजार रहेगा दोस्तो।
Yaad Shayari
कितना सुहाना समय, कितनी हसी रात है,
एक चाँद आसमान पे,और एक मेरे साथ है।
दिल पे लगी चोट ने कभी चैन से रहने न दिया,
जब चली सर्द हवा हमने तुमको याद किया।
खत लिख रहा हूं तेरे नाम पे,
इसमें मेरे दिल का हाल है,
हो सके तो जवाब देना,
यह मेरी जिन्दगी का सवाल है
जब दिल में तुम्हें बसाया है,
तो गैरों के न हो जाना,
जब तुम्हें अपनाया है,
तो पास आकर न खो जाना।
काश मैं किताब होता,
किताब वाली ने मुझे किताब बनाया होता।
वह पढ़ती पढ़ती सो जाती,
मुझे दिल से लगाया होता।

बैठा हूं कुर्सी पर पढ़ने के बहाने,
रो रहा हूं तेरी याद में सर दर्द के बहाने।
दोस्त हो मगर क्यों दुश्मन की तरह सताया करते हो,
खुद तो भूल गये हो फिर हमें याद क्यों आया करते हो।
पढ़ रहा हूं किताब नावल मत समझना,
करता हूं दिल से प्यार पागल मत समझना।
हमने कलम उठाई खत लिखने के लिए,
आंख से गिरा आंसू तुमसे मिलने के लिए।
चरखे यूं ही चलते रहें पर तार न टूटे,
तुम चिये कितनी भी दूर हो पर प्यार न टूटे.
हसीने वादा तो करती हैं,
निभाना भूल जाती हैं,
दिल में आग तो लगाती हैं,
बुझाना भूल जाती हैं।
जिनका सिदक है आशिकी,
वो कब फरियाद करते हैं,
जुबां को बन्द रखते हैं,
दिल में ही याद करते हैं।
Yaad Shayari In Hindi
सागर में पानी इतना है कि भरा न जाये,
मेरे दिल में प्यार इतना है कि लिखा न जाये।
देती कोई निशानी जो याद रह जाये,
जख्म ही क्यों दिये जो भर ही न पायें।
पंछी नदी किनारे रहते,
जब याद आपकी आती है,
तो आंसू किताबों पे बहते हैं।
तुम आओ या न आओ मुझे इन्तजार है,
तुमसे ही नहीं जानम तेरी हर अदा से प्यार है।
मोहताज नहीं है जिन्दगी किसी के प्यार की,
घड़ी गुजर चुकी है अब सबरो करार की।

जो खत मैं तुम्हें लिख रहा हूं,
उसका हर शब्द मेरे दर्द की कहानी है।
अगर तुम फिर भी मेरे प्यार को न समझी,
तो यह तुम्हारी नादानी है।
मुझे यकीन ना आया तेरी इन बातों पर,
अपनी चाहत का इजहार वैसे ही करता रहा।
तूने हर बार कहा मुझे भुला दे.
लेकिन जैसे पहले प्यार करता था वैसे ही करता रहा।
ऐसे निगाहें फेर ली तूने मेरी तरफ से,
जैसे के तेरी मेरी कोई पहचान ही न हो।
कुछ इस कदर आया तू पेश मेरे दिल से,
जैसे मेरे दिल का कोई अरमान ही न हो।
तेरे वास्ते है मुझे सब गवारा,
कहे तो अपनी दुनिया मिटा दूं,
मेरे दिल में तेरी तस्वीर बसी है कहे तो दिल चीर के दिखा दूं।
याद शायरी
न होंठ कांपे न आंख रोई,
जमाने की खातिर सब कुछ सह गया।
जो पूछा किसी ने मेरी दास्तां को,
आपका नाम छोड़ के बाकी सब कह गया।
ए हमदम न समझो कि मगरूर हूं मैं,
मगर यह हकीकत है कि मजबूर हूं मैं।
मैं हूं पास काफी तुम्हारी नज़र के,
यू कहने को तुमसे बहुत दूर हूं मैं।
क्यों बनाती हो तुम यह रेत के महल,
जिनको एक रोज़ खुद ही गिराओगी तुम।
आज कहती हो इस दिलजले से प्यार है तुम्हें,
कल मेरा नाम तक भूल जाओगी तुम।
आरजू झूठ है कहानी है,
आरजू का फरेब खाना नहीं।
खुश जो रहना हो जिन्दगी में तुम्हें,
दिल कभी किसी से लगाना नहीं।

एक पल में जो आकर गुज़र जाता है,
यह हवा का झोंका है और कुछ नहीं।
प्यार कहती है यह सारी दुनिया जिसे,
एक रंगीन धोखा है और कुछ नहीं ।
जख्म हुए कुछ ऐसे कांटों पर न सोया गया,
दिल जल कर राख हुआ ऐसे आंखों से न रोया गया।
वादे पे तुम न आये,
तो हम मर न गये,
बात करने थी रह गई,
दिन यूं ही गुजर गये।
खिलाने से फूल खिला करते हैं,
जलाने से चिराग जला करते हैं।
कुछ नहीं होता किस्मत के भरोसे,
किस्मत के महल बनाने से बनते हैं।
Teri Yaad Shayari
चाहा था हर खुशी नसीब हो,
हर मंजिल दिल के करीब हो।
लेकिन वहां खुदा भी क्या कर सकता है,
जहां इन्सान खुद बदनसीब हो।
दोस्ती दोस्त को आजाद करती है,
दोस्ती दोस्त की फरियाद करती है।
यह मत भूल मेरे दोस्त,
दोस्ती दोस्त को बरबाद करती है ।
एक हुक सी दिल में उठती है।
एक दर्द सा दिल में होता है,
जब सारा आलम सोता है,
दिल चुपके चुपके रोता है।

फूल होते हैं पूजा के लिये,
वयूं अर्थी पर चढ़ाये जाते हैं।
जानेमन तेरी दुनिया में,
दिल क्यों ठुकराये जाते हैं।
हज़ार खुशियां कम होती हैं,
एक ग़म को भुलाने के लिए,
एक फूल काफी होता है,
अर्थी को सजाने के लिए।
इसे भी पढ़े:- Miss You Shayari
हज़ार खुशियां कम होती हैं,
एक गम को भुलाने के लिए,
एक गम काफी होता है,
जिन्दगी को रुलाने के लिए।
फूल है गुलाब का सुगन्ध ले लिया करो,
लैटर है बदनसीब का जवाब दे दिया करो।
Shayari Yaad
जनाजा मेरा देखकर,
वो बड़े अन्दाज से बोले,
मैंने तो गली छोड़ने के लिए कहा था,
तुम तो जहां ही छोड़ चले।
हम चलते हैं तुम सदा खुश रहना’
बड़े प्यार से मेरा कफ़न लांना
चले जब मेरी अर्थी तो मुस्कुराते रहना,
आखिरी इच्छा यही है कि अर्थी को आग भी तुम ही लगाना।
ओ बादल ! ज़रा बरसना,
आ जाये जो मेरा यार तो फिर जम के बरसना।

ओ बादल ! इतना मत बरस कि वो आ न सके,
जब वो आ जाये तो इतना बरस कि जा न सके।
चाँदनी रात में बरसात बुरी लगती है,
जिस घर में अर्थी हो वहा बारात बुरी लगती है।
मत पूछ ऐ दोस्त ! हाल मेरे दिल का,
जिस दिल में गम हो, वहा हर बात बुरी लगती है।
हवा आती है तो पत्ते गिरते हैं,
नये साथ मिलने से पुराने भूल जाते हैं।
नये साथ छोड़ देते हैं,
तो पुराने याद आते हैं।
दिन तेरी याद में गुजर जाता है,
रात को स्वप्न भी तेरा आता है।
कई बार तो तेरा कदर इतना बढ़ जाता है,
कि आईने में चेहरा भी तेरा नजर आता है ।
Yaad Ki Shayari
एक चेहरा तेरी याद दिला देता है,
जो भी मिलता है मेरे ग़म को बढ़ा देता है।
सूना था जिगर वफ़ा का सिर्फ तुमसे ही,
जो भी देता है बस मुझे ही दगा देता है।
अब किसी और की तमन्ना नहीं है इस दिल में,
क्योंकि हर कोई मेरे दिल को दुखा देता है।
पता है मरने के बाद जमाना नहीं रोऐगा,
पर दुनिया में कोई न कोई दीवानी ज़रूर रोऐगी,
कबर में तड़फूंगा मैं पर चैन से तू भी नहीं सोऐगी।
तेरी तस्वीर देखकर दिल को बहलाते हैं हम,
जुदाई के कांटों में भी मुस्कराते हैं हम।
जब तेरी याद आती है तो दुनिया की,
हर दीवार को तोडकर तेरे पास आते हैं हम।
करोगी याद अक्सर तुम मेरी वफ़ाओं को,
रातों को भी चैन से सो न पाओगी।
मुझे पाने की ख्वाइश तो करोगी,
पर मुझे कभी सामने न पाओगी ।
इसे भी पढ़े:- Sad Shayari
अगर पसंद आये हो या Yaad Shayari In Hindi – Yaadein Status – याद शायरी तो लाइक और शेयर करे.


Good Morning Shayari

Love Shayari In Hindi

Dard Bhari Shayari In Hindi