Two Line Shayari – 2 लाइन शायरी इन हिंदी – 2 Line Poetry
आज हम आपको बहुत अच्छी Two Line Shayari देने जा रहे है उम्मीद है आपको पसंद आइये गई। या Two Line Shayari आपको इंटरनेट पर कही नहीं मिलेगी तो देर न करते हुए आइये शुरुआत करते है।
कितने ग़म, कितनी तड़प इसमें है, फिर भी लेकिन,
जिन्दगी चीज ही ऐसी है, न छोडी जाये।
मैं होश में था, तो फिर उस पर मर गया कैसे,
ये जहर मेरे लहू में उतर गया कैसे।
हमें अब जगमगाना आ गया है,
चिरागे – दिल जलाना आ गया है।
जब था वीरान सा गुलशन, तो हम निगाहबान थे,
जब बहार आई तो कहते हैं, तेरा काम क्या है।
ये तेरी याद, तेरी चाँद सी सूरत, ये शराब,
आंख से दिल में यूं उत्तरी है, न छोड़ी जाये।
Very Sad 2 Line Shayari
आंखों से आंखें, मिलाती रहो,
यो ही गोरी पास में, बुलाती रहो ।
उफ़ तेरी जुल्फ का क्या कहना, चेहरे पर लहराई,
सिमटी तो बनी नागिन, फैली तो घटा छाई।
बेचैन बहुत रहना, घबराये हुए रहना,
1 आग – सी जज़्बों की सीने में दहकाये हुए रहना
एक मुलाकात और मांगी है, आखिरी बात और मांगी।
आ भी जाओ कि मौत से हमने, आज की रात उधार मांगी।
अकेले रहना एक और बात है,
लेकिन तन्हाई के साथ रहना एक और बात है।
तुझसे जुदाई का सदमा सह रहा हूं मैं,
अब मैं तेरा कौन हूं ये मुझे क्या पता।
प्यास वो कैसी देके गया है रशीद,
हमसे वो शख्स मिला था कभी दरिया बनकर।
2 लाइन शायरी इन हिंदी
जिन्दगी में तो सभी प्यार किया करते हैं,
मैं तो मरकर भी मेरी-जान तुझे चाहूंगा।
ग़म की तू चिन्ता न कर, यह यूं ही आते – जाते हैं,
फूल सदा कांटों पर खिलते, सेजों पर मुरझाते हैं।
दो घड़ी के वास्ते दिल शाद कर लेता हूं मैं,
जब मिले जरा – सी फुर्सत तुम्हें याद कर लेता हूं मैं।
आंखों में आए तो पानी दिल में रहे तो आग,
जो भी गाए जल जाए यह प्यार है ऐसा राज।
वो देख चिरागों के शोले मंजिल से इशारा करते हैं,
तूं हिम्मत हारे जाता है, कहीं हिम्मत हारा करते हैं ।
हम ऐसी महफिल में कैसे जाएं, जहां के मंजर हमें जलाए!
अगर है जलना जलेंगे तन्हा, न तुमसे मिलते न ऐसे होते ।
चले दिल की दुनिया बर्बाद करके,
बहुत रोयेंगे, तुम्हें याद करके।
रूहे मजार पर ये, मिसरा खुदायेंगे,
मर जाएंगे पर, दिल न किसी से लगाएंगे ।
Two Line Shayari In Hindi On Life
मत समझा तू मुझे, उसूले मोहब्बत,
कुछ दिन से गमखाना मेरा, बेअसूल है।
ओढ़ी चुनरिया काली, हुई चाल मतवाली,
बोलो अपनी बहना से बने मेरी घरवाली।
आशिक मर मिटे तेरी इन अदाओं पर,
सब कुछ कुरबान है तेरी वफाओं पर।
मेरा खत उसने पढ़ा, पढ़ के नामावर से कहा,
यही जवाब है इसका कोई जवाब नहीं!
मैं निगाहें तेरे चेहरे से हटाऊ कैसे,
लुट गया तेरे प्यार में अब होश में आऊँ कैसे।
ये इन्तजार का दु : ख , अब सहा नहीं जाता,
तड़प रही है मुहब्बत मेरी, अब तेरे बिन रहा नहीं जाता।
तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है,
तेरे आगे चाँद पुराना लगता है ।
नहीं भूलता कभी हमें, तेरा सीने से चिपकना,
खारों का चिपकना तो, भूल भी जाता है।
2 Line Status
वो चुपके से आकर, मेरे करीन बैठे थे,
इससे पहले ही आंसू , हम बहा बैठे थे ।
तेरे इन्तजार हमने, सालों तक किया,
मौत ने एक पल भी, मेरा इन्तजार ना किया ।
तुम्हें फूल भेजना, में भूल ही गया,
तेरी यादों में खोए हुए, सारा दिन गुजर गया।
कहते हैं जहां में हर कोई, इक बार मुहब्बत करता है,
फूलों की तमन्ना होती है, पर कांटों से दामन भरता है।
ऐ दिल तेरी आंहों में असर है कि नहीं,
जो हाल इधर है वो उधर है कि नहीं ।
Also Read:- प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में
तेरे बगैर जिन्दगी भटका हुआ ख्याल थी,
देखा जो तुमने प्यार से मंजिल पे आ गया कोई।
वो सामने भी हो तो न खोलेंगे हम जुबा,
लिखी है उसके चेहरे पर अपनी ही दास्तां।
2 Line Romantic Shayari In Hindi
खुदा करे कि मुहब्बत में वो मुकाम आए,
किसी का नाम लूं तुम्हारा नाम आए।
उसको तरस गई है निगाहें तो क्या हुआ,
वो लौट जाए हमपे इनायत किए बगैर।
न शिकवा करते हैं न शिकायत करते हैं,
तुम सदा खुश रहो ये दुआ करते हैं ।
गली में जाते वक्त वो दुपट्टा तान लेते हैं,
शुक्र है खुदा का वो हमें पहचान लेते हैं।
आकाश में इतने सितारे हों, कि चाँद भी दिखाई न दे,
तुम्हारी जिन्दगी में इतनी खुशियां हों, कि गम भी दिखाई न दे।
तुम्हे देखते ही दिल बेकरार हो गया,
बहुत रोका दिल को मगर आपसे प्यार हो गया।
नज़रें मिलीं मिल के झुकी हम दिवाने हो गये,
फिर हम ऐसे मिले एक दूसरे में खो गये।
ना शायर ना आशिक ना था मैं दिवाना,
सारे रोग लगाये तेरे प्यार ने ओ जाना।
Also Read:- Sad Status In Hindi
Best Two Line Shayari Ever
हमसे कोई भूल हुई हो तो भुला देना,
भुलाना भूल को कहीं हमें न भुला देना।
नजरों से नजरें मिली तो अफसाने बन गये,
दोनों ही एक – दूसरे के दीवाने बन गये।
मछली पानी को चाहती है जितना,
हम भी तुझे सनम चाहते थे उतना।
तेरे आने की खुशी में मेरा दम न निकल जाये,
हम इसलिए खुद यार तुझसे मिलने चले आये।
रेत पर तुम मेरा नाम लिख कर मिटाया न करो,
निगाहें सच कहती हैं, तुम प्यार दिल से छुपाया न करो।
गाड़ी चलती नहीं चलाई जाती है,
लड़की फंसती नहीं फंसाई जाती है।
दिल में लिखा तेरा नाम कागज पर मत समझना,
हम मुद्दत से तेरे दिवाने हैं हमें बेगाने मत समझना।
2 Line Love Shayari
दोस्तो मुहब्बत का इजहार किसी से हम न करेंगे,
दूर रहूं या पास रहूं, पर तेरे ही रहेंगे।
मुँह फेरकर न जाओ तुम गरीब से,
मिलता है चाहने वाला दुनिया में नसीब से।
दोस्तो दोस्ती की है तो दोस्ती को निभाना,
दोस्ती जिन्दा रहती है जमाने में यह जमाने को दिखाना।
छिप सका न किसी हाल में नकाब का रंग,
तुम्हारी आँखों ने पाया है शराब का रंग।
किस मोड़ पर आज, मुलाकात हुई है,
सदियों के बाद आपसे, कुछ बात हुई है।
Also Read:- Attitude Status
Dard Bhari Shayari In Hindi
Love Shayari In Hindi
Breakup Shayari In Hindi