Sad Status In Hindi For Whatsapp, Facebook & Twitter
आज हमने आपके लिए कुछ बहुत ही अच्छी Sad Status In Hindi For Whatsapp, Facebook & Twitter सैड स्टेटस इन हिंदी लिखी है। उम्मीद है ये Sad Status In Hindi For Whatsapp, Facebook & Twitter आपको अच्छे लगेगे। समय बर्बाद न करते हुए नीचे दिये गये Sad Status In Hindi को पढ़ना सुरू करे।
लाख तौबा की फरेबा खुदी लेकिन ये शराब, मुंह से लगके कभी छूटी है न छोड़ी जाये।
जो तौबा की तो घटाओं ने आकर घेर लिया,
जो तौबा तोड़ी तो मयखाने ने आकर घेर लिया।
पीना हराम है न पिलाना हराम है,
पीने के बाद होश में आना हराम है।
किसने कहा शराब का पीना हराम है,
इसके पिए बगैर तो जीना हराम है।
Sad Whatsapp Status
वहाँ जाके चैन से मर सकू, कभी लौट के भी न आ सकू,
मुझको कोई ऐसी जगह बता जहाँ तुझको दिल से भूला सकू,
जो तुझे पता हो, तो ये बत्ता, गामे – इश्क का है इलाज किया, मुझे तूने दर्द दिया है तो , न बता सकू न छिप सकू।
मैं तेरी याद को इस दिल से भुलाता कैसे,
तू कोई रेत पे लिखी हुई तहरीर नहीं।
वक्त के साथ मिट जाये वो तस्वीर नहीं,
मैं तेरी याद को इस दिल से भुलाता कैसे।
अगर ये जिद है कि मुझसे दुआ – सलाम न हो,
तो ऐसी राह से गुजरो जो राहे – आम न हो।
यह खैर कि उनका सलाम आया है,
मगर ये डर है कहीं ये आखिरी उनका सलाम न हो।
यह भी पढ़ें:- Dosti Shayari In Hindi
हमने कांटों को भी नरमी से छुआ है,
लेकिन लोग बेदर्दी से फूलों को मसल देते हैं।
कितने बेदर्द हैं जो लोग हवस की खातिर,
फूल तो फूल हैं कलियों को मसल देते हैं ।
देख साकी कितना जोश तेरे पैमाने में है,
एक नाली में गिरा है तो दूजा मयखाने में है।
इसको किया पिला दी तूने महुए वाली,
कल जमानत पे छूटा था, तो आज फिर थाने में है।
Sad Status In Hindi
एक रिन्द को मरकर भी रही फिक्रे – शराब,
बोला मेरा शीशा और पैमाना कहां है।
दुनिया से जन्नत में तो ले आये हो फरिश्तो,
यह तो बताओ यहां मयखाना कहां है।
सिमट सका न कभी जिन्दगी का फैलाव,
कभी भी खत्म गमे – आशिकी नहीं होती।
निकल ही आती है कोई न कोई गुंजाइश,
किसी का प्यार आखिरी नहीं होता।
यकीनन यह अनोखा हादसा है।
कि हम मिलते ही फिर से जुदा हो गये।
कसक सी रह गई है दिल में लेकिन,
चलो कुछ दिन तो अच्छे कट गये हैं।
हर दर्द को ऐ जान! मैं सीने में छिपा लं,
कांटे तेरी राहों मैं पलकों पे सजा लूं।
बिछड़ी है मेरी नींद भी बिछड़ी है तू जब से,
जो चाहे! तुझे रोज ही ख्वाबों में बुला लूं।
बेवफा से भी प्यार होता है,
और यार कुछ भी हो, यार होता है।
हम बेवफा थे इसलिये नजरों से गिर गये,
शायद उन्हें तलाश किसी बेवफा की थी।
हम सरे – राह लिये बैठे हैं इक चिंगारी,
जिसका जी चाहे चिरागों को जला ले जाये।
हम तो कुछ कहां देने के काबिल, हां , जो जी चाहे जीने की अदा ले जाये।
दिल की लगी है क्या कभी दिल लगाकर देख,
आंसू बहाकर देख, कभी मुस्कराकर देख।
परवाना जल रहा है मगर जल रहा है क्यों,
यह राज जानना है तो खुद को जलाकर देख।
मुहब्बत में जीना, मुहब्बत में मरना,
मेरी धड़कनों पे ये मैंने लिखा है।
अगर मुहब्बत कर लो तो हद से गुज़र लो,
मेरी धड़कनों पे ये मैंने लिखा है।
Sad Status For WhatsApp
रेत पर लिखकर मेरा नाम मिटाया न करो,
लोग तो हर बात का अफसाना बना लेते हैं।
सबको हालात की दास्तां सुनाया न करो।
जब वो मेरे करीब से हंसकर गुजर गये,
कुछ खास दोस्तों के भी चेहरे उतर गये।
अफसोस डूबने की तमन्ना ही रह गई,
तूफान जो जिन्दगी में आकर गुज़र गये।
यह सारे साज मुहब्बत के बिखर जाएंगे,
काम नग्में नश्तर का कर जाएंगे।
यह न पूछो मुझको किस – किसने धोखे दिये,
वरना अपनों के चेहरे उतर जायेंगे।
जीने की तमन्ना, दिल में नहीं,
जीता हूं, पर मजबूरी है।
बस कदम फासले पे है प्यार,
जिसे जाना बहुत जरूरी है।
अगर मैं आह भरूं, तो यह सारा संसार जल जाए,
यह जमीं जल जाये वो आकाश जल जाए।
मगर इसलिए आह नहीं भरता,
कहीं मेरे यार का घर न जल जाये।
यूं ही मुझे बरबाद करोगे गैरों का दिल शाद करोगे,
फिर न मिलेगा चाहने वाला तब तुम किसको याद करोगे।
कब से खड़ा चाहने वाला बोलो कुछ खैरात करोगे,
जीते जी भूल गये हो मरने पर क्या याद करोगे ।
ज़िन्दगी एक जहर है, फिर भी जीये जा रहा हूं मैं,
रात की तन्हाई को आबाद किये जा रहा हूँ मैं।
मुझको तो मालूम नहीं, लोग कहते हैं,
सोते – सोते तेरा नाम लिये जा रहा हूं मैं।
जब मैं ख्वाब में होता तो,
एक लाल परी नज़र आती है।
और जब मैं ख्वाब से हकीकत में आता हूं,
तो जिन्दगी परेशां नज़र आती है।
यह भी पढ़ें:- Miss You Shayari
तूं नहीं तो ज़िन्दगी में और क्या रह जाएगा,
दूर तक तन्हाइयों का सिलसिला रह जाएगा।
दर्द की सारी तहें और सारे गुज़रे हादिसे,
सब धुआं हो जाएंगे इस वाकिया से ।
Very Sad Status For Facebook
इन गुलाबी लबों की तू दे दे हंसी,
बस इसी में हृदय ये, बहल जायेगा।
अब भी अपना बनाले, तू हमको प्रिये,
वरना मेरा जनाजा . निकल जायेगा।
एक नजर भी जो देखे, दिवाना हुआ,
इस जवानी का दुश्मन, जमाना हुआ।
तुझे रब ने बनाया है, मेरे लिए,
क्यों तुमपे कुर्बान, बेगाना हुआ।
कोई ये कैसे बताए कि वो तन्हा क्यों है,
वो जो अपना था वही और किसी का क्यों है।
यही दुनिया है तो फिर ऐसी दुनिया क्यों है,
यही होना है तो आखिर यही होना क्यों है।
ये दौलत भी ले लो ये शौहरत भी ले लो,
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी।
मगर मुझको लौटा दो वो बचपन का सावन,
वो कागज की कश्ती वो बारिश का पानी ।
मिलकर जुदा हुए तो न सोचा करेंगे हम,
इक दूसरे की याद में रोया न करेंगे हम।
आंसू छलक – छलक कर सताएंगे रात भर,
मोती पलक – पलक में पिरोया करेंगे हम।
शायद ये वक्त हमसे कोई चाल चल गया,
रिश्ता वफ़ा का और ही रंगों में ढल गया।
अश्कों को चाँदनी से थी बेहतर वो धूप ही,
उस मोड़ से शुरू करें फिर से ये जिन्दगी।
ग़म हो कि खुशी दोनों कुछ देर के साथी है,
फिर रास्ता ही रास्ता है हंसना है न रोना है।
दुनिया जिसे कहती है जादू का खिलौना है,
मिल जाए तो मिट्टी है खो जाए तो सोना है।
इक नज़र देख के हम जान गए,
आप क्या चीज़ है पहचान गए।
फिर भी अजब बात है ये,
कब से वो ले के मेरी जान गए ।
हम तो समझे थे कि कातिल है निगाहे आपकी,
क्या खबर थी जान ले लेंगी अदाएं आपकी।
इस नवाजिश इस इनाम, इस करम का शुक्रिया,
शुक्रिया ए बन्दापरवर इस काम का शुक्रिया।
Dard Shayari
जख्म सीने की कसम खा लूंगा,
साथ जीने की कसम खा लूंगा।
आज जी भर के पिला दे साकी,
कल से न पीने की कसम खा लूंगा।
गम से हूं ये नियाज पीता हूं,
है कुछ ऐसा ही रोज पीता हूं।
बैठकर सामने खुदा के भी,
रोज पढ़कर नमाज पीता हूं।
आज कुछ नशा तो आपकी बात का है,
और थोड़ा नशा धीमी बरसात का है।
हमें आप यूही शराबी न कहिए,
ये दिल पर असर तो मुलाकात का है ।
वो चांदनी का बदन खुश्वुओं का साया है,
बहुत अजीज हमें है मगर पराया है।
उतर भी आओ कभी आसमां के जीने से,
तुम्हें खुदा ने हमारे लिए बनाया है।
चाँद – तारे यूं ही मुस्कराते रहे,
कोई अरमान दिल में मचलता रहा।
दर्द बढ़ता गया रात ढलती गई,
तुम न आए मेरा दम निकलता रहा।
यह भी पढ़ें:- Dard Bhari Shayari In Hindi
हुस्न वालों का कोई भरोसा नहीं,
बेवफ़ा है वफ़ा का सलीका नहीं।
पास रखेंगे क्या अपने वादे का ये,
जिनका वादे पे वादा बदलता रहा।
इस बदनाम हुस्न से नफ़रत है मुझे,
इस बदनाम इश्क से नफ़रत है मुझे।
ऐ साकी जाम को और भर दें,
आधे जाम से नफरत है मुझे।
हम अपना कोई ग़म न दिखाएंगे जहां को,
फरियाद उठी दिल से तो सी लेंगे जुबां को।
हम राजे – मुहब्बत कभी ज़ाहिर न करेंगे,
ऐ जाने तमन्ना तेरा चर्चा न करेंगे।
इस कदर ग़म मिले हैं दुनियां में,
हम न पीते तो मर गए होते।
अगर सहारा न जाम का होता,
जाने कब के बिखर गये होते।
कभी जो थे प्यार की जमानत,
वो हाथ हैं गैर की अमानत।
जो कसमें खाते थे चाहतों की,
उन्हीं की नीयत बहक रही है।
Dard Bhari Shayari
दिल वालो एक काम करो,
दिल दिलबर के नाम करो।
दिन तो गुजारो जुल्फों में,
मयखानों में शाम करो।
अपने जज्बात में नग्मात रचाने के लिए,
मैंने धड़कन की तरह दिल में बसाया है तुझे।
मैं तसब्बुर भी जुदाई का भला कैसे करूं,
मैंने किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे।
दिल शीशा समझ के तोड़ दिया,
मंजिल पे लाकर छोड़ दिया,
हमने इन प्यासे होंठों का,
पैमाने से नाता जोड़ लिया।
यह भी पढ़ें:- Yaad Shayari In Hindi
फूल जिस्मों के नहीं रूह के खिल सकते हैं,
जी के हम मिल न सके मर के तो मिल सकते हैं।
फासिला सदियों का एक पल में मिटाना होगा,
तुमको आना ही होगा।
वो हादसा वो पहली मुलाकात क्या कहूं,
कितनी अजब थी सूरत – ए – हालात क्या कहूं।
वो कहर वो गजब वो जफ़ा याद है मुझे,
@वो उसकी बेरुखी की अदा याद है मुझे।
वो जहां एक जहन्नुम है जहां तू न मिले,
मैं तो मर जाऊंगा जो साया – ए – गेसू न मिले।
ज़िन्दगी जहर भरा जाम है तेरे बगैर,
तेरी चाहत पे हैं कुर्बान मेरे लाख जन्म।
इक नये मोड़ पे ले आए हैं हालात मुझे,
दिल ने मांगी थी वो मिल गई सौगात मुझे।
दूर रहकर भी ख्यालों में मेरे पास हो तुम,
कितने प्यारे हैं ये जज्बों भरे लम्हात मुझे।
जिन्दगी जा छोड़ दे पीछा मेरा,
आखिर मैं इंसान हूं पत्थर तो नहीं।
जख्म जो तूने लगाया सी लिया,
जहर जो तूने पिलाया पी लिया ।
अगर आपको ये Sad Status In Hindi For Whatsapp, Facebook & Twitter पसंद आये हो तो प्लीज शेयर करे. धनियाद
Dard Bhari Shayari In Hindi
Good Morning Shayari
Love Shayari In Hindi