Love Breakup Shayari in Hindi: Dosti Breakup Status
आज हम आपके लिए कुछ बहुत अच्छे Love Breakup Shayari in Hindi: Dosti Breakup Status ले कर आये है। उम्मीद है आपको या Love Breakup Shayari in Hindi: Dosti Breakup Status बहुत पसंद कियेगे।
जख्म सीने के सबसे छुपा लूंगा मैं,
प्यार का नाम लब पर न लाऊंगा मैं।
हारकर भी ये बाजी मैं हारी नहीं,
सामने आ के तुझको पुकारा नहीं।
किस्सा – ए – दर्द सुनाने की इजाजत न मिली,
क्या मिला मुझको अगर तेरी मुहब्बत न मिली।
दर्द का ले के वो अफसाना चला जाएगा,
शमां जलती रहे परवाना चला जाएगा।
महफिल तो अजनबी थी तुम भी हुए पराए,
मंज़िल पे आ गया हूं मंजिल नजर न आए।
मैं खुशी को ढूंढता था मुझे दर्द मिल गया है,
मेरा जुर्म है मुहब्बत तेरी बेरुखी सजा है।
सुनायें हाल किसे राजदां न कोई मिला।
खुशी मिली तो बहारों का समां न मिला॥
यही थी एक तमन्ना कि तुझको अपनायें।
तेरी तलाश में हम जायें तो कहां जाएं ।
Sad Shayari
मेरी लाश पे ऐ काश, अपना भी कोई रोता,
इस भरी दुनिया में, अपना भी कोई होता।
खुशी गमी, देखी लेकिन,
हमें भी कोई पाता, हमें भी कोई खोता।
गिनती में यार, बहुत हैं हमारे,
हैं जितने भी लेकिन, मतलबी हैं सारे।
मैं था अजीज उनको, जब ज़रूरत ना थी,
बर्बादी के रोज मुझ पर, हंसते रहे सारे।
चाहोगे लाखों बार, ये दस्तूर ना टूटेंगे,
पहले भी दिल टूटे थे, अब भी दिल टूटेंगे।
कोशिश करके देख लो, इश्क का आलम दुश्मन है,
यहां तो अपने भी साहिल बारी – बारी रूठेंगे।
यह भी पढ़े: – प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में
कुछ देर ठहर जाते, तो अच्छा था,
मुझे मरते देख लेते, तो अच्छा था।
तुमने ना देखा तड़पना, मेरा मौत से पहले,
ये तमाशा भी देख लेते, तो अच्छा था ।
मुर्दा दिल लिए, फिर रहे हैं जिन्दा हम,
अब कमी भी नहीं है, इसे चाहने वालों की।
जिन्दा जी ठुकराना, मर जाने पर पूजना,
बहुत पुरानी रीत है, जालिम दुनिया वालों की।
Love Breakup Shayari For Girlfriend
लाखों फूल आसमां पे, हंसते हैं मेरी बेवसी पे,
कोई कम कोई ज्यादा, मुस्कराते हैं खुशी से।
उजाले में हंसता है, जमाना मेरे मुँह पे,
परेशान हो गई हूं मैं इस ज़िन्दगी से।
बागों में खुश्बू – ए – फूल उड़ती है,
कब्रिस्तानों में धूल उड़ती है।
मेरी तमन्ना – ए – दिल को लेके लोगो,
आसमानों में शूल उड़ती है।
हम गर मिटने को तैयार हैं,
वो कुछ सुनने को तैयार नहीं,
उनसे है प्यार, उन्हें हमसे प्यार नहीं।
तेरी शादी का दिन है, जश्न मनाने का दिन है,
शादी में हंसने गाने, बजाने का दिन है।
मेरी मैयत पे मातम, कल से हो रहा है,
आज तो मेरी मैयत, दफनाने का दिन है।
खाक की चादर, हटा के देख लेना,
मर गए ये सच नहीं, बुला के देख लेना।
साहिल खुशी गमी में हम, रहेंगे मरकर भी शामिल,
बाद मरने के भी चाहत मेरी , आज़मा के देख लेना।
सदा न रहेगा, वक्त मेहरबान ही,
वक्त होता नहीं है, जागीर किसी की।
जवानी के नशे में, तू भूल गई जालिम,
कि होती है इश्क की तौहीन खुदा की।
मैं आलम का हर, दस्तूर फूंक दूंगा,
जमी फूंक दूंगा, आसमां फूंक दूंगा।
अगर मेरा ना हो सका आबाद आशियाना,
मैं तेरा आशियाना भी जरूर फूंक दूंगा।
खुशी हो गयी हो, जनाजा सजाया जाएगा,
एक बुत दफनाकर बाजा बजाया जाएगा।
हर गली में बुत का, जनाजा घुमाया जाएगा,
ता – उम्र हर शाम , तेरा मातम मनाया जाएगा ।
मिले भी बहुत साथी, बिजुड़े भी बहुत,
किसी चीज को भी कमी , कमी न रही।
फिर भी ना जाने क्यों उमर भर,
उदास ही रहे हम खुशी न रही।
यह भी पढ़े: – Sad Status In Hindi
Breakup Sad Shayari
मेरी याद में ताजमहल, बनाने वाले,
बड़ी मुश्किल से मेरा कफन बनाने लगे है।
साथ जीने – मरने की कसम, खाने वाले,
आज तन्हा ही हमें दफनाने लगे हैं।
खात लाख भेजे ना आए,
सिजदे किए पर वो ना आए,
मर गए तो कफन डालने,
चले आए बिना बुलाए।
तेरी यादें तो पीछा मेरा, छोड़गी नहीं,
क्यों ना हम ही जिन्दगी का, पीछा छोड़ दें।
बेहोश बेदिल फिरते रहे, हम दिल की तलाश में,
कल दिया था किसी को, दिल होशो हवास में।
जब जिगर में चुभा था, कभी वो जमाना था,
आज ये जमाना है, वो खंजर पुराना है।
सालों बाद आए बेवफा, रोने मजार पर,
लाल जोड़ा पहने हुए, लाखों श्रृंगार कर।
चाहतों का हमने अन्जाम देख लिया है,
उसके होठों पर गैर का नाम देख लिया है।
हमको यह नाज था कि वो हैं सिर्फ हमारे,
लेकिन किसी और का पैगाम देख लिया है।
Dosti Breakup Status
भरी दुनिया में कोई अपना हमदम न मिला,
और गम भी जमाने में हमें कम न मिला।
मैं मरते दम तक राह तकता रहा जिसकी,
मेरी बदनसीबी कि मुझे वही मेरा सनम न मिला।
आज की रात क्यों नींद नहीं आती है,
जाने क्या राज है कोई तो आकर बताये।
मैं जिनकी जुदाई में तड़प रहा हूं रात – दिन,
वह कैसे हैं ? क्या हाल है कोई तो मुझे बताये।
जमाने का दस्तूर अजीब है यारो,
यारो के साथ चलती है रुसवाईयाँ।
झूट को मिल जाती हैं खुशियां सभी,
सच्चे प्रेमियों को मिलती है तनहाईयां।
आशिकी हर मोड़ पर इस्तिहार लेती है,
कभी कभी आशिकों की जान लेती है।
कभी कभी ऐसा होता है दोस्त,
मुहब्बत जब मिलन का सलाम लेती है।
तुम से ही अन्धेरे में, उजाला होता है,
जो देखता है तुम को, मतवाला होता है।
यह भी पढ़े: – Two Line Shayari
Sad Breakup Shayari
मिल के गैरों से मेरी जां . जुल्म ढाना छोड़ दे,
दिल वालों के दिलों पर, खंजर चलाना छोड़ दे।
चर्चा जो हमारे प्यार का आम हो गया,
दुश्मन हमारे शहर का हर इन्सान हो गया।
रुसवा हो गया मेरा यो मासूम सा महबूब,
और में भी तो बहुत बदनाम हो गया।
न तुम थे बेवफा न हम गुनाहगार,
थी किस्मत खराब जो न मिली बहार।
यही अन्जामे उल्फत है, दस्तूरे दुनियां,
बार बार होता है जो करते है प्यार!
दूरियां तुमसे सनम मिटायी न गई,
खाई हुई कसमें भी निभाई न गई।
मैंने इल्जाम उठा लिए हंस कर सभी,
और तुझसे सच्चाई भी बताई न गई ।
Dard Bhari Shayari In Hindi
Love Shayari In Hindi
Breakup Shayari In Hindi