Dosti Shayari In Hindi – Friendship Shayari – Friendship Status
Dosto aaj ma aapke liye Dosti Shayari in hindi – Friendship Shayari – Friendship Status shayari le kar aiya hu. yaha aapko yek se bar kar yek dosti shayari mile gi jo aapko kahi nahi mile gi. to shayari ke anand le…
दोस्त तेरी दोस्ती हमे बहोत प्यारी.
तेरी दोस्ती पे कुर्बान करू ज़िंदगी सारी.
क्या तुम को अच्छी नही लगती यारी हमारी.
तो फिर मेसेज करने की अब आपकी बारी.
!दोस्ती क्या होता है हमने तुम्हे देख के जाना.
दोस्ती क्या होता है हमने तुम्हे देख के जाना.
तुम शायद हमे भूल जाओ आए दोस्त,
पर हमारे लिए मुस्किल है तुम्हे भूल पाना.
फूलो कि वादी में हो बसेरा आपका,
चाँद सितारो के आँगन में हो घर आपका,
ये दिल से दुआ हे एक दोस्त कि दूसरे दोस्त से,
के तुम से भी खूबसूरत हो मुकदर तेरा.
होंठो पे दोस्ती के फसाने नही आते,
साहिल पे समुंदर के खजाने नही आते,
उड़ने दो परिंदो को शौक से हवा मे,
फिर लौट कर कॉलेज के जमाने नही आते.
खुसबू की तरह मेरी साँसों में रहना..
लहू बनके मेरी नस नस में बहना..
दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना..
इसलिए दोस्त को कभी अलविदा ना कहना…
Dosti Shayari
&दोस्ती वो एहसास है जो मिट-ता नही.
दोस्ती पर्वत है वो जो झुकता नही,
इसकी कीमत क्या है पुछो हुंसे,
यह वो अनमोल मोटी है जो बिकता नही.
दोस्ती के पन्नो से भारी किताब हो आप,
रिश्तों के फूलों में गुलाब हो आप,
कुछ लोग कहते है की दोस्त सच्चे नही होते,
उनके हर सवाल का जवाब हो आप.
हर एक दोस्त से बात करना ज़रूरत हे हमारी,
हर एक दोस्त को खुश रखना चाहत हे हमारी,
कोई हमे याद करे या ना करे ज़िंदगी मे,
लकिन हर एक दोस्त को याद करना फ़ितरत हे हमारी.
दोस्ती तो सिर्फ़ इत्तेफ़ाक़ है.
यह तो डिलन की मुलाक़ात है.
@दोस्ती नही देखती ये दिन है की रात है.
इसमे तो सिर्फ़ वफ़ादारी और जज़्बात है!
दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है!
दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है!
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ!
वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!
*दोस्ती का रिश्त्ता दो अंजानो को जोड़ देता है.
हर कदम पेर ज़िंदगी को न्या मोड़ देता है.
सक्चा दोस्त साथ देता है तब,
जब अपना साया भी साथ छोड़ देता है..
Friendship Shayari
दोस्ती क्या है कभी सोचा है तुमने दोस्तों.
@दोस्ती की रूह को जाना है तुमने दोस्तों.
#दोस्ती काग़ज़ नहीं तहरीर करने के लिए,
$दोस्ती मंज़र नहीं तस्वीर करने के लिए.
@दोस्ती लफ़्ज़ों की सूरत से बयान होती नहीं.
$दोस्ती दीवार-ओ-दर के दरमियाँ होती नहीं.
%दोस्ती मैदान है लंबी मसफत के लिए,
*दोस्ती इक इंतेहाँ है जज़बों की शिद्दत के लिए.
#दोस्ती इक रोशनी है रास्ता दिखहाने के लिए,
!दोस्ती इक रास्ता है मंज़िल को जाने के लिए...
अगर दोस्त ना होते हो दोस्ती का फ़र्ज़ कौन अदा करेगा,
हम ना होते तो आप को कौन याद करेगा,
खुदा आपको सलामत रखे हमेशा,
वरना हमारी सलामती की दुआ कौन करेगा...
दुनिया मे सभी दोस्त एक जैसे नही होते,
कुछ अपने तो कुछ अपने नही होते,
आपसे दोस्ती निभाई तब ये ऐहसास हुवा,
के कौन कहेता हे की तारे ज़मीन पे नही होते.
मन मे आपके हर बात रहेगी,
बस्ती छ्होटी है मगर आबाद रहेगी,
चाहे हम भुला दे ज़माने को,
मगर आपकी ये प्यारी सी दोस्ती हमेशा याद रहेगी.
फूलो कि वादी में हो बसेरा आपका,
चाँद सितारो के आँगन में हो घर आपका,
ये दिल से दुआ हे एक दोस्त कि दूसरे दोस्त से,
के तुम से भी खूबसूरत हो मुकदर तेरा.
Friendship Status
हमारी महफ़िल को एक फसाना मिल गया,
हमारी ग़ज़लो को एक अफ़साना मिल गया.
आपकी दोस्ती ऐसी मिली मेरे दोस्त जैसे,
खुदा की और से हमे एक नज़राना मिल गया...
कहने को शब्द नही है, भेजने को नये शब्द नही है,
पर ;दिल; से एक बात कहते है, अपना ख्याल रखना,
क्यूंकी.. मेरे पास आप जैसा दूसरा दोस्त नही है...
आपकी दोस्ती आपकी वफ़ा ही काफ़ी है,
तमाम उमर ये आसरा ही काफ़ी है,
जहा कभी भी मिलो मुस्कुरा देना,
मेरी ख़ुशी के लिए वो लम्हा ही काफ़ी है...
आपकी दोस्ती ने हमे गम मे हसना सीखा दिया,
मेरी तन्हा ज़िंदगी को जीना सीखा दिया,
कैसे कहु के क्या कीमत हे तेरे साथ की,
तेरे साथ ने मेरी आँखो को मुस्कुराना सीखा दिया...
वो दोस्तो ही क्या जो दोस्त के लिए दुआ ना करे,
तुज़े भूल कर जी लू ऐसा कभी खुदा ना करे,
रहेगी तेरी दोस्ती मेरी एक ज़िंदगी बनकर,
ये अलग बात हे की ज़िंदगी मुजसे वफ़ा ना करे.
ज़िंदगी मे किसी से जुदाई का ज़ीक्र मत करना,
इस दोस्त से कभी रुसवाई मत करना,
जब हमारी दोस्ती मे दिल ना लगे तो बता देना,
बिना बताए कभी भी बेवफ़ाई मत करना.
आँसू बहे तो एहसास होता हे,
दोस्तो के बिना जीवन कितना उदास होता हे,
ज़िंदगी आपकी रहे सितारो जितनी लंबी,
ऐसा दोस्त तो कहा किसी के पास होता हे.
Dosti Status – Dosti Shayari
दोस्ती से बढ़कर कभी कोई रिश्ता नही होता,
दुनिया मे कोई इसे नही मिटा सकता,
हमारा तो आप से यही रिश्ता हे,
जिसे ये दुनिया तो क्या खुदा भी नही मिटा सकता.
अगर दूर हो जाए तो सिर्फ़ ऐतबार करना,
अपने दिल को यू कभी बेकरार ना करना.
लौट आएँगे हम जहा भी होंगे,
सिर्फ़ हमारी दोस्ती पर ऐतबार करना.
कभी ये धड़कन आपसे जो भी कहे,
फिर सांसो को भी उसकी खबर ना हो,
बहोत गहेरा हे हमारी दोस्ती का ये रिश्ता,
दुआ करो किसी को इसकी कभी नज़र ना लगे.
दोस्ती एक मिसाल हे जहा कोई सरहद नही होती,
ये वो शहेर हे जहा इमारते नही होती,
यहा तो सब रास्ते एक दूसरे के दिल से निकलते हे,
ये वो अदालत हे जहा कोई शिकायत नही होती.
हम कभी दोस्तो को भुलाते नही हे,
मगर ये बात कभी भी जताते नही हे,
दोस्तो को हर पल याद रखते हे,
हम भूलने के लिए दोस्त बनाते नही हे.
सब लोग मंज़िल को मुश्किल मानते हे,
हम तो मुश्किल को मंज़िल मानते हे,
बहोत बड़ा फ़र्क हे सब मे और हम मे,
सब ज़िंदगी को दोस्त और हम दोस्त को ज़िंदगी मानते हे.
Best Friend Shayari
मिलो के फासलो में कभी दुरी ना हो,
बात ना हो ऐसी मज़बूरी ना हो,
मेरी तमन्ना हे कि हम दोस्त रहे ज़िन्दगी भर,
आप भी दुआ करना के ये दुआ मेरी अधूरी ना हो.
ज़िन्दगी में मोहब्बत कि जुदाई होती हे,
कभी कभी प्यार में बेवफाई होती हे.
हमारी तरफ हाथ बढ़ा कर तो देखो,
दोस्ती में कितनी सच्चाई होती हे
दोस्ती कि वजा नही होती, दोस्ती कि सज़ा नही होती,
यारी में होती हे इमान्दारी, यारी में दुनियदारी नही होती,
यार जान से प्यारा होता हे, यार से जान प्यारी नही होती.
जब तन्हा था भारी भीड़ मे,
तब सोचा कोई नही अपना तक़दीर मे,
एक दिन ज़िंदगी मे आप मेरे दोस्त बने,
तब लगा के कुछ ख़ास था हाथो की लकीर मे.
ये दोस्ती तो सिर्फ़ एक इत्तिफ़ाक़ हे,
पर ये तो दो दिलो की मुलाक़ात हे,
दोस्ती नही देखती के ये दिन हे की रात हे,
इसमे तो सिर्फ़ वफ़ादारी ओर जज़्बात हे.
आज का हर एक पल खूबसूरत हे,
मेरे दिल में सिर्फ तुम्हारी सूरत हे,
कुछ भी कहे दुनियावाले कोई गम नहीं हे,
दुनिया से ज्यादा आज तेरी दोस्ती कि ज़रूरत हे.
मुश्किल वक़्त मे जीना नही चाहते,
दूर आपसे होकर अब रहेना नही चाहते,
यू तो दोस्त हज़ारो हे इस दुनिया मे पर,
आप जैसे दोस्त को खोना नही नही चाहते.
Dosti Status In Hindi
मोहब्बत एक शिकवा हे तो दोस्ती एक जस्बा हे,
मोहब्बत मे हर बार धोका मिलता हे,
और दोस्ती मे बार बार मौका मिलता हे.
दिल से दिल कभी जुदा नही होते,
यू ही हम किसी पे फिदा नही होते,
मोहब्बत से बढ़कर तो दोस्ती का रिश्ता हे,
क्यू की दोस्त कभी बेवफा नही होते.
हमने कभी दोस्ती को जाना ना होता,
अगर हमारी ज़िंदगी मे आपका आना ना होता,
यूही गुज़र जाती ज़िंदगी अगर,
आपको अपना प्यारा दोस्त माना ना होता.
उलझन अगर है तो हुमसे ना छुपाना.
साथ ना दे ज़ुबान तो आँखो से बताना…!!
हर कदम पर साथ है हम आपके,
दोस्त बनाया है तो हक़ ज़रूर जताना..!!
लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुमसा नहीं मिलता!!
दिलों को खरीदने वाले हज़ार मिल जाएँगे,
तुमको दागा देने वाले बार-बार मिल जाएँगे.
मिलेगा ना तुमको हम जैसा कोई,
मिलने को तो दोस्त बेशुमार मिल जाएँगे..
बेशक कुछ वक़्त का इंतेज़ार मिला हमको,
पर खुदा से बढ़कर यार मिला हमको,
ना रही तम्माना किसी जन्नत की,
ए दोस्त तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला हमको..
Dosti Sayari In Hindi
वक़्त और खुशी तेरे गुलाम होंगे,
हर पल और पहलू तेरे ही नाम होंगे,
ज़रा मूड कर देखना मेरे दोस्त,
तेरे हर कदम के नीचे मेरे हाथो के निशान होंगे.
वो दोस्तों की महफ़िल, वो मुस्कराते पल,
दिल से जुदा नही अपना बीता हुआ कल,
कभी ज़िंदगी गुज़रती थी वक़्त बिताने में,
आज वक़्त गुज़रता है ज़िंदगी बिताने में ..
दोस्तों की महफ़िल सजे ज़माना हो गया,
लगता है जैसे खुल के जिए ज़माना हो गया,
काश कहीं मिल जाए वो काफिला दोस्तों का,
वो लम्हें बिताए ज़माना हो गया………!!!
इश्क़ और दोस्ती मेरी ज़िंदगी का उंवान है.
@इश्क़ मेरी रूह और दोस्ती मेरा ईमान है
इश्क़ पे करदो फिदा मे अपनी सारी ज़िंदगी,
मगर दोस्ती पर मेरा इश्क़ भी क़ुरबान है.
दिल को दिल से चुराया तुमने,
दूर होते हुए भी अपना बनाया तुमने,
कभी भूल नही पाएँगे तुमको ए दोस्त,
क्योंकि दोस्ती करना सिखाया तुमने…
ज़िंदगी रहे ना रहे, दोस्ती रहेगी,
पास रहे ना रहे, यादें रहेगी,
अपनी ज़िदगी में हमेशा हस्ते रहना,
क्यूंकी आपकी हसी मे 1 मुस्कान मेरी भी रहेगी..
Friendship Shayari In Hindi
यूँ तो महफिलें कभी उदास नही होती
दोस्ती की मंज़िल पास नही होती पर होता है
ज़िंदगी में कभी-कभी ऐसा भी मिल जाते हैं
वो जिन की आस नही होती.
हकीकत मोहब्बत की जुदाई होती है
कभी कभी प्यार में बेवफाई होती है,
हमारे तरफ हात बढ़ाके कर तो देखो
पता चलेगा के दोस्ती में कितनी सच्चाई होती है।
वक्त बदल जाता है जिंदगी के साथ जिंदगी बदल जाती है
वक्त के साथ वक्त नहीं बदलता
दोस्तों के साथ बस दोस्त बदल जाते हैं वक्त के साथ.
यकीन पे यकीन दिलाते हैं दोस्त,
राह चलते को बेवकूफ़ बनाते हैं दोस्त,
शरबत बोल के दारू पिलाते हैं दोस्त,
पर कुछ भी कहे साले बहुत याद आते हैं दोस्त.
अच्छा दोस्त एक फूल की तरह होता हे,
जिसे हम छोड़ भी नही सकते ओर तोड़ भी नही सकते,
तोड़ दिया तो मुरझा जाए गा और छोड़ दिया तो कोई और ले जाए गा..
बहुत खूबसूरत है यह साथ तुम्हारा,
बना दीजिए इससे किस्मत हमारी,
उसे और क्या चाहिए दुनिया मे,
मिल गयी हो जिसे दोस्ती तुम्हारी….
Dosti Ki Shayari – Dosti Shayari
दोस्ती नज़रों से हो तो उससे कुद्रत कहते है,
सितारों से हो तो जन्नत कहते है,
आँखों से हो तो मोहब्बत कहते है,
और दोस्ती आप से हो तो किस्मत कहते है.
अगर जवाब दोगे तो बात करेंगे,
नही दोगे तो इंतेज़ार करेंगे,
दोस्ती की है आपसे इसलिए मरते दम तक,
आप को हर पल याद करेंगे.
ज़िंदगी के तूफ़ानो का साहिल है तेरी दोस्ती,
दिल के अरमानो की मंज़िल है तेरी दोस्ती
आपकी दोस्ती को एहसान मानते है
निभाना अपना ईमान मानते है
लेकिन हम वो नही जो दोस्ती मे अपनी जान दे देंगे
क्यों की दोस्तो को तो हम अपनी जान मानते है.
कुछ लोग यादो को दिल की तस्वीर बनाते है,
दोस्तो की यादों में महफ़िल सजाते है,
हम थोड़े अलग है,
जो किसीकि याद आने से पहले उनको अपनी याद दिलाते है.
See Also:-
- love Shayari in Hindi
- sad Shayari
- Good Morning Shayari
- sayri ki dayri
- Snapchat Memes
- Funny Shayari
- Romantic Shayari In Hindi
- Miss You Shayari
- The Nicest Place On The Internet
Kiya aapko ya Dosti Shayari pashand aie? agar aapko ya Dosti Shayari in hindi – Friendship Shayari – Friendship Status pashand aie ho to please yeshe social media par share kare… Thanks for visiting
Dard Bhari Shayari In Hindi
Love Shayari In Hindi
Breakup Shayari In Hindi