Dard Bhari Shayari In Hindi – Dard Bhri Shayari – दर्द भरी शायरी
इस पोस्ट मे मै आपके लिए Dard Bhri Shayari – दर्द भरी शायरी – Dard Bhari Shayari In Hindi ले कर आया हु। उम्मीद है आपको पाषंड आइये गई।
दिल जला जब भी मेरा,
नीर बहा लेता हूं,
प्यार के किस्सों को,
दिल में दबा लेता हूं।

इन आसुंओं में क्या रखा है,
इस दर्द को सुनाने में क्या रखा है।
उदास रहने की आदत सी पड़ गई है,
वरना उदासी में क्या रखा है।

अंगूठी की नूर को नगीना कहते है,
जो प्यार करना छोड़ दे उसे कुत्ता – कमीना कहते हैं।

वो न माने हमने लाख मनाना चाहा,
दूरियां बढ़ती ही गई लाख पास बुलाना चाहा।

हे खुदा सुन फरियाद इस बदनसीब की,
दुआएँ देगा तुझे यह गरीब भी।

हम भी नाम रोशन करना चाहते थे, जमाने में,
मगर अफसोस खुदा ने जन्म दिया, गरीबखाने में।



#English Shayari
Good Morning Shayari

#Hindi Shayari love Shayari
Love Shayari In Hindi

#Hindi Shayari Sad Shayari
Breakup Shayari In Hindi