Breakup Shayari In Hindi – ब्रेकअप शायरी हिंदी – Shayari Breakup
गम भरी शायरी
मैंने हर राह पर उसे पुकारा था,
मगर शायद न आना उसे गंवारा था।
वह किसी और की दुल्हन बन गई,
जिसे प्यार से मैंने रात दिन संवारा था।
प्यार जब हद से गुज़र गया मेरा,
तो चाहत मेरी दोस्तो सज़ा बन गई।
कल तक जिस आशिकी पे नाज़ था मुझे,
दौरे – गर्दिश में वही आज खता बन गई।
न जाओ छोड़कर दिल तड़पता है,
यह नादान है तुम्हीं पर तो मरता है।
तुम न हो तो बेजान – सा रहा करता है,
यह दिल तो तुम्हें देखकर ही धड़कता है।
तुम चले जाओगे तो उदासियां रह जायेंगी,
मेरे घर में तेरी यादों की परछाईयां रह जायेंगी।
दिल की जो चाहतें थीं दफन हो जायेंगी,
मेरे आंगन में उम्र भर की वीरानियां रह जायेंगी ।
बदनाम चाहतों की कहानी हो गई,
रुस्वा जमाने में तेरी जवानी हो गई।
तेरे इश्क ने इतना मशहूर कर दिया,
कि मेरी शायरी प्यार की निशानी हो गई।
तुम्हारी चाहतों ने चैन से रहने न दिया,
और खौफे रुस्वाई ने कुछ भी कहने न दिया।
किस तरह बेदर्द दुनिया में गुजारा करते,
दर्द दुनिया ने तेरी जुदाई का सहने न दिया।
इश्क की राह में यह कैसा मुकाम आ गया,
कि तेरे नाम के साथ गैरों का नाम आ गया।
मेरी जिंदगी ने तड़पकर पुकारा है मौत को,
और तेरी जिंदगी में खुशियों का पैगाम आ गया।
ख्वाब जब टूट गये ताबीर कहां से लायें,
जो हमसे रूठ गई वो तस्वीर कहां से लायें।
बिछड़े हुओं को मिला दे , उजड़े घर बसा दे,
बताओ यारो हाथों में वो लकीर कहां से लायें ।
Agar aapko ye Breakup Shayari In Hindi – ब्रेकअप शायरी हिंदी – Shayari Breakup pashand aiye ho to please in Breakup Shayari In Hindi – ब्रेकअप शायरी हिंदी – Shayari Breakup ko aapne dosto ke sath jarur share kare…
Dard Bhari Shayari In Hindi
Good Morning Shayari
Love Shayari In Hindi