Breakup Shayari In Hindi – ब्रेकअप शायरी हिंदी – Shayari Breakup
Breakup Poetry
चले आओ बड़ी हसीन है फिजायें,
ऐसे में न दो जानम जुदाई की सजायें।
मैंने तुझको संवारा था मगर तूने मुझको मिटाया,
मैं फिर भी बदुआ तेरे लिए जाने बहार न दूंगा।
हम किसी तमन्ना में जीये जा रहे हैं,
क्यों जहर तन्हाईयों का पीये जा रहे हैं।
था जिससे प्यार वही जब गैरों के हो गये,
फिर किसके लिए अब ग़म लिए जा रहे हैं।

कहेंगे अब तुमसे हम कुछ इशारों में,
मिलेंगे तुमसे अब सावन की बहारों में।
यह दुनियां अब प्यार के काबिल नहीं,
आशियां बनायेंगे हम सितारों में।
लिख – लिख कर तेरा नाम इतंहा कर दी,
मशहूर यूं हमने प्यार की दास्तां कर दी।
जब से तेरा चेहरा देखा है जाने – जां,
गुल हमने अपने घर की हर शमां कर दी।

पुकारो तो सही मैं चला आऊंगा,
मैं हर दीवार तोड़कर चला आऊंगा।
याद करके मुझे रोया करोगी जाने – जा,
तुम्हारे दिल में वो शमां जला जाऊंगा।
आओ फिर हसरतों को जवां कर लें,
पूरे एक बार फिर अपने अरमां कर लें।
जीया नहीं जायेगा तुम्हारे बिना,
आओ खुदा से दोनों मिलकर दुआ कर लें।

वो नहीं बदनाम , जिसने दिल को पैदा किया ,
दिल से जो पैदा हुई , आरजू बदनाम है।
इस तरह सोई है आंखें, जागते सपनों के साथ,
ख्वाहिशें लेटी हो जैसे, बन्द दरवाजों के साथ।

अब क्या इम्तिहान लेते हैं,
आप तो गम देकर जान लेते हैं।
जिद्द हर एक बात में नहीं अच्छी,
दोस्त को दोस्त मान लेते हैं।
हसरतों का तूफान उमड़ आता है,
तेरी यादों का जब शोला भड़क जाता है।
याद आता है जब रातों में आना तेरा,
दिल किस कदर मेरा तड़प जाता है।
Breakup Quotes
आओ मिलकर सजा लें नशेमन अपना,
फूलों से भर डालें हम चमन अपना।
मौसम बेईमान है हो न जाये खता कोई,
‘ मैं मन संभालू तुम संभालो बदन अपना ।
आज फिर वही बरसात हो रही है,
जवां फिर से पहली मुलाकात हो रही है।
वक्त अच्छा है चले आओ किसी तरह,
किसी को पता न चले रात हो रही है।

मुकद्दर बेवफ़ा हो तो क्या करे कोई,
यार जब खफ़ा हो तो क्या करे कोई।
उजड़ जाते हैं आशियां एक पल में,
जिंदगी जब सज़ा हो तो क्या करे कोई।
पलकों पर फिर नया सपना सजा लिया,
हमने किसी को फिर अपना बना लिया।
क्यों रोयें किसी की जुदाई में दोस्तो,
अंदाज़ ग़म में जब हंसना बना लिया।

बड़े सितमगर हैं कि इकरार नहीं करते,
गज़ब यह है कि वो इन्कार नहीं करते।
वह कहते हैं कि उन्हें नफरत नहीं है,
लेकिन मुझ को प्यार नहीं करते।
आरजू- मेरी ठुकरायी गई,
चिता अरमानों की जलायी गई।
कोई जमाने में हमदर्द नहीं मेरा,
राह बर्बादी की मुझे दिखायी गई।

हर सितम किस्मत का गंवारा कर लिया,
अब तो यादों को जीने का सहारा कर लिया।
मंजिल हमें कभी न मिलेगी अब,
जब तुमने मेरी जां मुझसे किनारा कर लिया।
ग़म की आग में जलाया गया हूं,
प्यार के नाम पर ठुकराया गया हूं।
मेरी तमन्नायें पूरी न हुई जहां में,
फरेब दे देकर बहलाया गया हूं।
दीवाना उसी ने मुझको बना रखा है,
यानि कि ग़म की सूली पर चढ़ा रखा है।
उसकी आरजू में हमने क्या – क्या न गंवाया,
दुनिया से ख खुद को बेगाना बना रखा है ।
Also read:- Sad Shayari – Latest Sad Status – Top Sad Shayari – सैड शायरी


Good Morning Shayari

Love Shayari In Hindi

Dard Bhari Shayari In Hindi