Breakup Shayari In Hindi – ब्रेकअप शायरी हिंदी – Shayari Breakup
Breakup Sad Shayari
एक मुद्दत से प्यासा हूं भरे जहां में,
दो बूंट प्यार से मुझे कोई तो पिला दे।
दिल रोयेगा बहुत जुदाई में,
दम घुट जायेगा तन्हाई में,
मैं डूब जाऊंगा उदासियों में,
तुम खो जाओगी शहनाई में।

दीया अब कोई दहलीज पर जला न करे,
कोई फूल अब आंगन में खिला न करे।
एक हम सफर ने धोखे इतने दिए,
कोई भी साथ मेरे अब चला न करे ।
हरे भरे बाग पल में उजड़ जाते हैं,
जब दो प्यार करने वाले बिछड़ जाते हैं।
न जाने क्या है उनके दिल में मेरी कद्र,
मैं जिक्र प्यार का करूं वह बिगड़ जाते हैं।

दोस्ती जब पांव की जंजीर बन गई,
बदनसीबी फिर मेरी जागीर बन गई।
हालातों ने ऐसे सितम किए दिल पर,
दर्द सहना अपनी तकदीर बन गई।
चलो मिलें किसी तपते साहिल पर कहीं,
गीत प्यार के गाये किसी मंजिल पर कहीं।
कत्ल हो जाये मेरा , यह ग़म नहीं मुझको,
इल्ज़ाम आ न जाये मेरे कातिल पर कहीं।

तुम्हारे प्यार ने मुझे दीवाना कर दिया,
दो जहां से एक पल में बेगाना कर दिया।
मैं शायर था लिखा करता गज़लें नज्में,
और तुमने मेरी ज़िन्दगी को फसाना कर दिया ।
सपने आंखों में सबकी बसा करते हैं,
मगर पूरे किसी किसी के हुआ करते हैं।
मुझसे मिल जाये मेरा बिछड़ा हुआ यार,
बैठकर रात दिन बस ये दुआ करते हैं।

दूरियां तुमसे सनम मिटायी न गई,
खाई हुई कस्में भी निभायी न गईं।
मैंने इल्जाम उठा लिए हंसकर सभी,
और तुझसे सच्चाई भी बतायी न गईं ।
बेकरार दिल मेरा शाद कर दिया होता,
काश तुमने मेरा घर आबाद कर दिया होता।
मेरे बन जाते , तुम मिल जाती खुशिया,
काश तुमने मुझे ग़म से आजाद कर दिया होता।
Sad Breakup Shayari
पूजता चला गया तुम्हें चाहता चला गया,
मैं हर हाल में वफायें निभाता चला गया।
तुम्हें क्या पता कि कितनी चाहत है तुम्हारी,
लाखों में एक बस तुम्हें बुलाता चला गया।
मिलेंगे हम फिर किसी मोड़ पर,
तुम मत जाना कभी साथ छोड़ कर।
मुझे यकीन है तुम साथ निभाओगे,
मुझे न तड़पाना कस्मों को तोड़कर।

अब तो जिंदगी की शाम हुई जाती है,
हसरतें अपनी अब नाकाम हुई जाती हैं।
कौन हमारे दर्द को समझेगा यहां यारो,
बदनसीबी अब अपनी पहचान हुई जाती है।
सोचा . है कि हंसकर सब गवारा कर लें,
अब तेरी यादों को जीने का सहारा कर लें।
जब तुम नहीं तो मंजिल कैसे मिलेगी,
बेहतर है कि भंवर को ही किनारा कर लें।

दुनिया में प्यार का दस्तूर यही है,
जो दिल के पास है आंखों से दूर वही है।
मैं जिसकी तलाश में भटक रहा हूं,
मेरी आंखों का दोस्तो नूर वही है।
आरजू अब जीने की ज्यादा नहीं है,
लेकिन मरने का भी मेरा इरादा नहीं है।
क्या तुमको याद दिलाऊँ मैं तुम्हारी कस्में,
जब याद तुमको अपना कोई ⌛️ वादा नहीं है ।

जिंदगी गम का समुन्दर बन गई,
वो बिछड़े तो तमन्नायें पत्थर बन गई।
वह साथ थे तो हर खुशी साथ थी मेरे,
अब उदासी , तड़प मेरी हमसफर बन गई।
मेरा प्यार किसी गैर की जागीर बन गया,
गम , दर्द और आंसू मेरी तकदीर बन गया।
वो पास थी तो दो जहां खजाना था मेरा,
वो क्या गई कि मैं फकीर बन गया।
Also read:- Miss You Shayari – Miss U Sms, Yaad Status in Hindi


Good Morning Shayari

Love Shayari In Hindi

Dard Bhari Shayari In Hindi