Breakup Shayari In Hindi – ब्रेकअप शायरी हिंदी – Shayari Breakup
Shayari Breakup
काश तुम वादे अपने निभा जाते,
किसी सूरत दिल मेरा बहला जाते।
क्यों मैखाने जाकर हम जाम उठाते,
अगर तुम आंखों से अपनी पिला जाते।
सहारा जान का न होता तो मर गये होते,
शराफत छोड़ देते तो कुछ कर गये होते।

मेरे अश्को का सावन देखकर,
खूब हंसती है बेवफा , नीला गगन देखकर ।
चले भी आओ सनम तुम्हारा ही इंतजार है मुझे,
ये मेरी आंखें हैं बस तेरी राहें सजाने के लिए।
आओ , करीब आओ दूरियां मिटा दें,
हमराज अपनी सब मजबूरियां मिटा दे।
चलो प्यार की अलग दुनिया बसाये,
या फिर हम यह जालिम दुनिया मिटा दें।

मुझे तन्हा ज़िन्दगी में चलना होगा,
यानि कि तुम्हारे गम में तड़पना होगा।
तुम तो अपने साजन की आगोश में होगी,
और मुझे जुदाई की आग में जलना होगा।
अंजाम प्यार का यहां सदा बुरा होता है,
प्यार होता है जिससे वही जुदा होता है।
मज़बूरियों की आग में जले मगर कम न हो,
ऐ मेरे दोस्तो ! वही प्यार तो खरा होता है।

किस मोड़ पर रूठा है वो संगदिल सनम,
मेरी हर सांस अब परेशान हुई जाती है ।
हमें बरबाद किया, खुद खुशियों में खो गए,
लूट कर हमारी नींदें वो चैन से सो गये।
उनके प्यार का सबूत देख लो ज़माने वालो,
खुद फूलों पे जा बैठे, मेरी राहों में कांटे बो गये।
सजायें मिल गई दिल लगाने की,
उंगलियां उठने लगी है ज़माने की।
किसे हम दर्दे – दिल अपना सुनायें यहां,
नज़रें बदल गईं हर अपने बेगाने की।

कोई बताये कि कैसे करार आये,
कैसे फिर रूठी हुई बहार आये।
कोई बता दे वह राज़ हमें,
जिससे बिछड़ा हुआ यार आये।
वो मेरे खत के इंतजार में,
बेचैन सा हो जाना उसका,
ये वजह दिल का अपने,
यूं हीं तड़पने की सजा देना।
Breakup Shayari For Girlfriend
अगर हो सके मुझे भूल जा,
न आंखों को अश्क जार कर,
में मंज़िल किसी और की हूं ,
न मुझसे इतना प्यार कर ।
मेरे दामन में ग़म ही ग़म हैं,
कोई खुशी न तुम्हें दे सकूँगा।
एक उजड़ा चमन है जिंदगी मेरी,
कैसे तुम्हें कुछ मैं दे सकूँगा।

किसी अमीर की बनके अमानत रहो,
मेरी दुआ है जहां रहो सलामत रहो।
मैं गुज़ार दूंगा सब्र से कच्चे मकान में,
तुम शीश महलों की बनके शानो – शौकत रहो।
मेरी चाहतें मेरा प्यार तुम्हारी आंखों में,
और है मेरे दिल ❤️ का करार तुम्हारी आंखों में।
मैं खुशनसीब हूं या कोई और है यारो,
जाने जां किसका है इंतज़ार तुम्हारी आंखों में।

बरबाद कर गई तुझे तेरी दिल्लगी,
ग़म की निशानी बनी मेरी जिंदगी।
तेरे प्यार में सब कुछ लुटा दिया,
तेरी आरजू थी सनम मेरी बंदगी ।
मिट गयी लकीरें जब मेरे हाथों से,
तो उसने जी चुरा लिया मुलाकातों से।
एक वह भी ज़माना था ज़रा याद करो,
तुम्हारा जी नहीं भरता था बातों से।

जब मेरे तेरे प्यार का चर्चा हो गया,
तो शहर में नाम दोनों का रुसवा हो गया।
मेरे सनम ने नज़रें क्या फेर ली हम से,
हर एक अपना पराया मुझसे खफा हो गया।
एक प्यार का में खतावार था,
मगर तेरी याद में बेकरार था।
कुछ तेरी मज़बूरी ने तबाह किया,
मैं भी अपनी बेबसी पर शर्मशार था।

क्या मिलेगा तुम्हें इस तरह,
बेसबब खुद को तड़पाओगी,
न मिल सकेगा मेरा साथ तुम्हें,
तब तुम खुद पर पछताओगी।
दम तोड़ देंगे अरमां यहां,
दिल रहा है मचल,
यहां हो न सकेगा मिलन,
चल कहीं और चल ।
Also read:- Yaad Shayari In Hindi – Yaadein Status – याद शायरी


Good Morning Shayari

Love Shayari In Hindi

Dard Bhari Shayari In Hindi