Breakup Shayari In Hindi – ब्रेकअप शायरी हिंदी – Shayari Breakup
थी गर्दिशें किस्मत में और कोई ग़म नहीं था,
लेकिन ऐ जाने वफा तुझसे प्यार कम नहीं था।
तुमने ही मुँह मोड़ लिया है अपनी वफाओं से,
पत्थर था कोई तुम , मासूम सनम नहीं था ।
ऐ बेवफा ! तुझको कोई खुशी न मिलेगी,
जिन्दगी तो रहेगी मगर जिन्दगी न मिलेगी।
चिराग जलेंगे मगर दिल में अन्धेरा रहेगा,
मेरी बदुआ है तुझे रोशनी ना मिलेगी।
Also read:- You What Meme
ब्रेकअप शायरी हिंदी
शायरी दर्द से निखर गई मेरी,
जुदाई से ज़िन्दगी संवर गई मेरी।
नसीब किसका मिटता है अश्कों से,
रोते – रोते हर रात गुज़र गई मेरी।
तुम चले जाओगे कोई खुशी न रहेगी,
ज़िन्दा तो रहेंगे मगर ज़िन्दगी न रहेगी।
क्या कहें कि क्या गुज़र रही है दिल पर,
तेरे बगैर चिरागों में रोशनी न रहेगी।
जो शख्स ज़िन्दगी से गिला नहीं करता,
उसे ज़माने में कुछ मिला नहीं करता।
लहू जिगर का बहाओगे तो बात बनेगी,
प्यार का फूल बहारों से खिला नहीं करता ।
सता ले ऐ ज़माने प्यार कम नहीं होगा,
सिवा उसके मेरा कोई सनम नहीं होगा।
वो जुदा होकर मुझे चाहे जितना तड़पाये,
मेरी नजरों से फिर भी यह सितम नहीं होगा।
दिल गरीबों के टूट ही जाते हैं,
जाम आकर हाथों से छूट ही जाते हैं।
जिनकी वफाओं पर होता है भरोसा,
अक्सर वही शख्स रूठ ही जाते हैं।
तुम्हारी यादों के फिर रोशन हुए चिराग,
अश्कों में ढलकर खाक में मिले कुछ ख्वाब।
मुझे इसका ग़म नहीं कि तुम हो गये जुदा,
ग़म यह है कि नहीं मिलता तुम्हारा जवाब।
किस्मत ही मेरे साथ दगा कर गई,
ज़िन्दगी हसीं थी मेरी उसे सजा कर गई।
किसी ने मेरे दिल का दर्द ना समझा,
जुदाई यार की वफाओं को मेरी जफा कर गई ।
तोड़कर दिल मेरा तुम पछताओगी बहुत,
याद में हमारी अश्क तुम बहाओगी बहुत।
हम वो जो मुड़कर नहीं देखा करते,
लौट कर न आयेंगे वैसे तुम बुलाओगी बहुत।
उजाड़ दिया उसने मुझे भरी बहार में,
हज़ार वादे जिसने किये थे प्यार में।
मैंने यह सोच कर सबर कर लिया दोस्त,
कोई मज़बूरी छिपी है आप के इन्कार में।
Also read:- Dard Bhari Shayari In Hindi – Dard Bhri Shayari – दर्द भरी शायरी
Dard Bhari Shayari In Hindi
Good Morning Shayari
Love Shayari In Hindi