Breakup Shayari In Hindi – ब्रेकअप शायरी हिंदी – Shayari Breakup
Aaj hum aapke liye kuch Bahut acche Breakup Shayari In Hindi – ब्रेकअप शायरी हिंदी – Shayari Breakup le kar aiye hai. umid hai ya Breakup Shayari In Hindi – ब्रेकअप शायरी हिंदी – Shayari Breakup aapko pashand aiye gi.
जिस्म का रूह से रिश्ता नहीं ⚡️ टूटा है अभी,
हाथ से सब्र का दामन नहीं छूटा है अभी।
दिन गुजर जाते हैं और ☝️ हसरतें रह जाती हैं,
यार हो जाते हैं जुदा आहटें रह जाती हैं।
ज़िन्दगी को तुम्हारे नाम लिख दिया,
मैंने तुम्हारे नाम एक पैगाम लिख दिया।
क्या बात है क्यों खफा हो जाने – तमन्ना,
क्या हुआ जो खत में तुझे सलाम लिख दिया।
प्यार का दर्द ज़माने से छिपाये रखना,
ख्वाब जो देखे हैं पलकों पर सजाये रखना।
लौटकर आऊँगा मैं ना मायूस तू होना,
दीया उम्मीद का दलहीज़ पर जलाये रखना।
ज़िन्दगी गुज़री मगर किश्ती को किनारा ना मिला,
सब कुछ मिला मगर साथ तुम्हारा ना मिला ।
इज्जत मिली दौलत मिली शौहरत मिली,
लेकिन तुम्हारी मरमरी बाहों का मुझे सहारा ना मिला।
कोई चाहत नहीं तेरी चाहत के सिवा,
नहीं कोई आरजू हमें तेरी मुहब्बत के सिवा।
तुझे पाने के तमाम रास्ते बन्द हो गये,
रास्ता अब कोई नहीं इबादत के सिवा।
दिल रहे न रहे मगर तड़प रहनी चाहिये,
वीराने में भी कुछ महक रहनी चाहिये।
हसरतें जीने का हौसला दिया करती है,
हो जाये यार जुदा, कसक रहनी चाहिए।
मैंने पहले कहा था कि लौटूगा कभी,
फिर अब खत लिखकर बुलाती क्यों हो।
तुमने खुद खाई थी कसम न मिलने की,
अब मेरी राह में पलकें बिछाती क्यों हो।
Breakup Shayari In Hindi
तू अगर साथ होती तो सब कुछ सह लेता,
मगर अफसोस कि तेरा भी सहारा नहीं।
तू में मेरे पास से उठकर गैरों में जा बैठी,
तेरा यह अन्दाज़ ही तो मुझे गवारा नहीं।
जब भी तेरी यादों को आस – पास पाता हूं,
खुद को हद दरजा तक उदास पाता हूं।
तुझे तो मिल गई खुशियां ☺️ जहां भर की,
मैं अब भी दिल में वहीं प्यास पाता हूं।
फासले बढ़ते गये दूरियां बढ़ती गईं,
उसकी बेबसी मेरी मजबूरियां बढ़ती गईं।
मैं रोज़ – ब – रोज़ गम में डूबता गया,
और दिन – पर – दिन तेरी खुशियां बढ़ती गईं ।
निगाहों में सूरत तेरी दिल में याद,
प्यार में हो गई मेरी ज़िन्दगी बरबाद।
बहुत चाहा मगर किस्मत खराब थी,
दुआ ☺️ मांगी , न हुआ दिल मेरा शाद।
मिलकर बिछड़े, बिछड़ कर मिल ही जायेंगे,
ग़म न कर फूल मिलन के खिल ही जायेंगे।
खुदा ने चाहा तो हो जायेगा मिलन हमारा,
फिर दुश्मनों के होंठ सिल ही जायेंगे।
अब प्यार के तराने नहीं अच्छे लगते,
मुझे वफा के फसाने नहीं अच्छे लगते।
जब से पड़ा है मेरे अरमानों पर कफन,
मुझे शादी के शामयाने नहीं अच्छे लगते ।
थी गर्दिशें किस्मत में और कोई ग़म नहीं था,
लेकिन ऐ जाने वफा तुझसे प्यार कम नहीं था।
तुमने ही मुँह मोड़ लिया है अपनी वफाओं से,
पत्थर था कोई तुम , मासूम सनम नहीं था ।
ऐ बेवफा ! तुझको कोई खुशी न मिलेगी,
जिन्दगी तो रहेगी मगर जिन्दगी न मिलेगी।
चिराग जलेंगे मगर दिल में अन्धेरा रहेगा,
मेरी बदुआ है तुझे रोशनी ना मिलेगी।
Also read:- You What Meme
ब्रेकअप शायरी हिंदी
शायरी दर्द से निखर गई मेरी,
जुदाई से ज़िन्दगी संवर गई मेरी।
नसीब किसका मिटता है अश्कों से,
रोते – रोते हर रात गुज़र गई मेरी।
तुम चले जाओगे कोई खुशी न रहेगी,
ज़िन्दा तो रहेंगे मगर ज़िन्दगी न रहेगी।
क्या कहें कि क्या गुज़र रही है दिल पर,
तेरे बगैर चिरागों में रोशनी न रहेगी।
जो शख्स ज़िन्दगी से गिला नहीं करता,
उसे ज़माने में कुछ मिला नहीं करता।
लहू जिगर का बहाओगे तो बात बनेगी,
प्यार का फूल बहारों से खिला नहीं करता ।
सता ले ऐ ज़माने प्यार कम नहीं होगा,
सिवा उसके मेरा कोई सनम नहीं होगा।
वो जुदा होकर मुझे चाहे जितना तड़पाये,
मेरी नजरों से फिर भी यह सितम नहीं होगा।
दिल गरीबों के टूट ही जाते हैं,
जाम आकर हाथों से छूट ही जाते हैं।
जिनकी वफाओं पर होता है भरोसा,
अक्सर वही शख्स रूठ ही जाते हैं।
तुम्हारी यादों के फिर रोशन हुए चिराग,
अश्कों में ढलकर खाक में मिले कुछ ख्वाब।
मुझे इसका ग़म नहीं कि तुम हो गये जुदा,
ग़म यह है कि नहीं मिलता तुम्हारा जवाब।
किस्मत ही मेरे साथ दगा कर गई,
ज़िन्दगी हसीं थी मेरी उसे सजा कर गई।
किसी ने मेरे दिल का दर्द ना समझा,
जुदाई यार की वफाओं को मेरी जफा कर गई ।
तोड़कर दिल मेरा तुम पछताओगी बहुत,
याद में हमारी अश्क तुम बहाओगी बहुत।
हम वो जो मुड़कर नहीं देखा करते,
लौट कर न आयेंगे वैसे तुम बुलाओगी बहुत।
उजाड़ दिया उसने मुझे भरी बहार में,
हज़ार वादे जिसने किये थे प्यार में।
मैंने यह सोच कर सबर कर लिया दोस्त,
कोई मज़बूरी छिपी है आप के इन्कार में।
Also read:- Dard Bhari Shayari In Hindi – Dard Bhri Shayari – दर्द भरी शायरी
Shayari Breakup
काश तुम वादे अपने निभा जाते,
किसी सूरत दिल मेरा बहला जाते।
क्यों मैखाने जाकर हम जाम उठाते,
अगर तुम आंखों से अपनी पिला जाते।
सहारा जान का न होता तो मर गये होते,
शराफत छोड़ देते तो कुछ कर गये होते।
मेरे अश्को का सावन देखकर,
खूब हंसती है बेवफा , नीला गगन देखकर ।
चले भी आओ सनम तुम्हारा ही इंतजार है मुझे,
ये मेरी आंखें हैं बस तेरी राहें सजाने के लिए।
आओ , करीब आओ दूरियां मिटा दें,
हमराज अपनी सब मजबूरियां मिटा दे।
चलो प्यार की अलग दुनिया बसाये,
या फिर हम यह जालिम दुनिया मिटा दें।
मुझे तन्हा ज़िन्दगी में चलना होगा,
यानि कि तुम्हारे गम में तड़पना होगा।
तुम तो अपने साजन की आगोश में होगी,
और मुझे जुदाई की आग में जलना होगा।
अंजाम प्यार का यहां सदा बुरा होता है,
प्यार होता है जिससे वही जुदा होता है।
मज़बूरियों की आग में जले मगर कम न हो,
ऐ मेरे दोस्तो ! वही प्यार तो खरा होता है।
किस मोड़ पर रूठा है वो संगदिल सनम,
मेरी हर सांस अब परेशान हुई जाती है ।
हमें बरबाद किया, खुद खुशियों में खो गए,
लूट कर हमारी नींदें वो चैन से सो गये।
उनके प्यार का सबूत देख लो ज़माने वालो,
खुद फूलों पे जा बैठे, मेरी राहों में कांटे बो गये।
सजायें मिल गई दिल लगाने की,
उंगलियां उठने लगी है ज़माने की।
किसे हम दर्दे – दिल अपना सुनायें यहां,
नज़रें बदल गईं हर अपने बेगाने की।
कोई बताये कि कैसे करार आये,
कैसे फिर रूठी हुई बहार आये।
कोई बता दे वह राज़ हमें,
जिससे बिछड़ा हुआ यार आये।
वो मेरे खत के इंतजार में,
बेचैन सा हो जाना उसका,
ये वजह दिल का अपने,
यूं हीं तड़पने की सजा देना।
Breakup Shayari For Girlfriend
अगर हो सके मुझे भूल जा,
न आंखों को अश्क जार कर,
में मंज़िल किसी और की हूं ,
न मुझसे इतना प्यार कर ।
मेरे दामन में ग़म ही ग़म हैं,
कोई खुशी न तुम्हें दे सकूँगा।
एक उजड़ा चमन है जिंदगी मेरी,
कैसे तुम्हें कुछ मैं दे सकूँगा।
किसी अमीर की बनके अमानत रहो,
मेरी दुआ है जहां रहो सलामत रहो।
मैं गुज़ार दूंगा सब्र से कच्चे मकान में,
तुम शीश महलों की बनके शानो – शौकत रहो।
मेरी चाहतें मेरा प्यार तुम्हारी आंखों में,
और है मेरे दिल ❤️ का करार तुम्हारी आंखों में।
मैं खुशनसीब हूं या कोई और है यारो,
जाने जां किसका है इंतज़ार तुम्हारी आंखों में।
बरबाद कर गई तुझे तेरी दिल्लगी,
ग़म की निशानी बनी मेरी जिंदगी।
तेरे प्यार में सब कुछ लुटा दिया,
तेरी आरजू थी सनम मेरी बंदगी ।
मिट गयी लकीरें जब मेरे हाथों से,
तो उसने जी चुरा लिया मुलाकातों से।
एक वह भी ज़माना था ज़रा याद करो,
तुम्हारा जी नहीं भरता था बातों से।
जब मेरे तेरे प्यार का चर्चा हो गया,
तो शहर में नाम दोनों का रुसवा हो गया।
मेरे सनम ने नज़रें क्या फेर ली हम से,
हर एक अपना पराया मुझसे खफा हो गया।
एक प्यार का में खतावार था,
मगर तेरी याद में बेकरार था।
कुछ तेरी मज़बूरी ने तबाह किया,
मैं भी अपनी बेबसी पर शर्मशार था।
क्या मिलेगा तुम्हें इस तरह,
बेसबब खुद को तड़पाओगी,
न मिल सकेगा मेरा साथ तुम्हें,
तब तुम खुद पर पछताओगी।
दम तोड़ देंगे अरमां यहां,
दिल रहा है मचल,
यहां हो न सकेगा मिलन,
चल कहीं और चल ।
Also read:- Yaad Shayari In Hindi – Yaadein Status – याद शायरी
Breakup Sad Shayari
एक मुद्दत से प्यासा हूं भरे जहां में,
दो बूंट प्यार से मुझे कोई तो पिला दे।
दिल रोयेगा बहुत जुदाई में,
दम घुट जायेगा तन्हाई में,
मैं डूब जाऊंगा उदासियों में,
तुम खो जाओगी शहनाई में।
दीया अब कोई दहलीज पर जला न करे,
कोई फूल अब आंगन में खिला न करे।
एक हम सफर ने धोखे इतने दिए,
कोई भी साथ मेरे अब चला न करे ।
हरे भरे बाग पल में उजड़ जाते हैं,
जब दो प्यार करने वाले बिछड़ जाते हैं।
न जाने क्या है उनके दिल में मेरी कद्र,
मैं जिक्र प्यार का करूं वह बिगड़ जाते हैं।
दोस्ती जब पांव की जंजीर बन गई,
बदनसीबी फिर मेरी जागीर बन गई।
हालातों ने ऐसे सितम किए दिल पर,
दर्द सहना अपनी तकदीर बन गई।
चलो मिलें किसी तपते साहिल पर कहीं,
गीत प्यार के गाये किसी मंजिल पर कहीं।
कत्ल हो जाये मेरा , यह ग़म नहीं मुझको,
इल्ज़ाम आ न जाये मेरे कातिल पर कहीं।
तुम्हारे प्यार ने मुझे दीवाना कर दिया,
दो जहां से एक पल में बेगाना कर दिया।
मैं शायर था लिखा करता गज़लें नज्में,
और तुमने मेरी ज़िन्दगी को फसाना कर दिया ।
सपने आंखों में सबकी बसा करते हैं,
मगर पूरे किसी किसी के हुआ करते हैं।
मुझसे मिल जाये मेरा बिछड़ा हुआ यार,
बैठकर रात दिन बस ये दुआ करते हैं।
दूरियां तुमसे सनम मिटायी न गई,
खाई हुई कस्में भी निभायी न गईं।
मैंने इल्जाम उठा लिए हंसकर सभी,
और तुझसे सच्चाई भी बतायी न गईं ।
बेकरार दिल मेरा शाद कर दिया होता,
काश तुमने मेरा घर आबाद कर दिया होता।
मेरे बन जाते , तुम मिल जाती खुशिया,
काश तुमने मुझे ग़म से आजाद कर दिया होता।
Sad Breakup Shayari
पूजता चला गया तुम्हें चाहता चला गया,
मैं हर हाल में वफायें निभाता चला गया।
तुम्हें क्या पता कि कितनी चाहत है तुम्हारी,
लाखों में एक बस तुम्हें बुलाता चला गया।
मिलेंगे हम फिर किसी मोड़ पर,
तुम मत जाना कभी साथ छोड़ कर।
मुझे यकीन है तुम साथ निभाओगे,
मुझे न तड़पाना कस्मों को तोड़कर।
अब तो जिंदगी की शाम हुई जाती है,
हसरतें अपनी अब नाकाम हुई जाती हैं।
कौन हमारे दर्द को समझेगा यहां यारो,
बदनसीबी अब अपनी पहचान हुई जाती है।
सोचा . है कि हंसकर सब गवारा कर लें,
अब तेरी यादों को जीने का सहारा कर लें।
जब तुम नहीं तो मंजिल कैसे मिलेगी,
बेहतर है कि भंवर को ही किनारा कर लें।
दुनिया में प्यार का दस्तूर यही है,
जो दिल के पास है आंखों से दूर वही है।
मैं जिसकी तलाश में भटक रहा हूं,
मेरी आंखों का दोस्तो नूर वही है।
आरजू अब जीने की ज्यादा नहीं है,
लेकिन मरने का भी मेरा इरादा नहीं है।
क्या तुमको याद दिलाऊँ मैं तुम्हारी कस्में,
जब याद तुमको अपना कोई ⌛️ वादा नहीं है ।
जिंदगी गम का समुन्दर बन गई,
वो बिछड़े तो तमन्नायें पत्थर बन गई।
वह साथ थे तो हर खुशी साथ थी मेरे,
अब उदासी , तड़प मेरी हमसफर बन गई।
मेरा प्यार किसी गैर की जागीर बन गया,
गम , दर्द और आंसू मेरी तकदीर बन गया।
वो पास थी तो दो जहां खजाना था मेरा,
वो क्या गई कि मैं फकीर बन गया।
Also read:- Miss You Shayari – Miss U Sms, Yaad Status in Hindi
Breakup Poetry
चले आओ बड़ी हसीन है फिजायें,
ऐसे में न दो जानम जुदाई की सजायें।
मैंने तुझको संवारा था मगर तूने मुझको मिटाया,
मैं फिर भी बदुआ तेरे लिए जाने बहार न दूंगा।
हम किसी तमन्ना में जीये जा रहे हैं,
क्यों जहर तन्हाईयों का पीये जा रहे हैं।
था जिससे प्यार वही जब गैरों के हो गये,
फिर किसके लिए अब ग़म लिए जा रहे हैं।
कहेंगे अब तुमसे हम कुछ इशारों में,
मिलेंगे तुमसे अब सावन की बहारों में।
यह दुनियां अब प्यार के काबिल नहीं,
आशियां बनायेंगे हम सितारों में।
लिख – लिख कर तेरा नाम इतंहा कर दी,
मशहूर यूं हमने प्यार की दास्तां कर दी।
जब से तेरा चेहरा देखा है जाने – जां,
गुल हमने अपने घर की हर शमां कर दी।
पुकारो तो सही मैं चला आऊंगा,
मैं हर दीवार तोड़कर चला आऊंगा।
याद करके मुझे रोया करोगी जाने – जा,
तुम्हारे दिल में वो शमां जला जाऊंगा।
आओ फिर हसरतों को जवां कर लें,
पूरे एक बार फिर अपने अरमां कर लें।
जीया नहीं जायेगा तुम्हारे बिना,
आओ खुदा से दोनों मिलकर दुआ कर लें।
वो नहीं बदनाम , जिसने दिल को पैदा किया ,
दिल से जो पैदा हुई , आरजू बदनाम है।
इस तरह सोई है आंखें, जागते सपनों के साथ,
ख्वाहिशें लेटी हो जैसे, बन्द दरवाजों के साथ।
अब क्या इम्तिहान लेते हैं,
आप तो गम देकर जान लेते हैं।
जिद्द हर एक बात में नहीं अच्छी,
दोस्त को दोस्त मान लेते हैं।
हसरतों का तूफान उमड़ आता है,
तेरी यादों का जब शोला भड़क जाता है।
याद आता है जब रातों में आना तेरा,
दिल किस कदर मेरा तड़प जाता है।
Breakup Quotes
आओ मिलकर सजा लें नशेमन अपना,
फूलों से भर डालें हम चमन अपना।
मौसम बेईमान है हो न जाये खता कोई,
‘ मैं मन संभालू तुम संभालो बदन अपना ।
आज फिर वही बरसात हो रही है,
जवां फिर से पहली मुलाकात हो रही है।
वक्त अच्छा है चले आओ किसी तरह,
किसी को पता न चले रात हो रही है।
मुकद्दर बेवफ़ा हो तो क्या करे कोई,
यार जब खफ़ा हो तो क्या करे कोई।
उजड़ जाते हैं आशियां एक पल में,
जिंदगी जब सज़ा हो तो क्या करे कोई।
पलकों पर फिर नया सपना सजा लिया,
हमने किसी को फिर अपना बना लिया।
क्यों रोयें किसी की जुदाई में दोस्तो,
अंदाज़ ग़म में जब हंसना बना लिया।
बड़े सितमगर हैं कि इकरार नहीं करते,
गज़ब यह है कि वो इन्कार नहीं करते।
वह कहते हैं कि उन्हें नफरत नहीं है,
लेकिन मुझ को प्यार नहीं करते।
आरजू- मेरी ठुकरायी गई,
चिता अरमानों की जलायी गई।
कोई जमाने में हमदर्द नहीं मेरा,
राह बर्बादी की मुझे दिखायी गई।
हर सितम किस्मत का गंवारा कर लिया,
अब तो यादों को जीने का सहारा कर लिया।
मंजिल हमें कभी न मिलेगी अब,
जब तुमने मेरी जां मुझसे किनारा कर लिया।
ग़म की आग में जलाया गया हूं,
प्यार के नाम पर ठुकराया गया हूं।
मेरी तमन्नायें पूरी न हुई जहां में,
फरेब दे देकर बहलाया गया हूं।
दीवाना उसी ने मुझको बना रखा है,
यानि कि ग़म की सूली पर चढ़ा रखा है।
उसकी आरजू में हमने क्या – क्या न गंवाया,
दुनिया से ख खुद को बेगाना बना रखा है ।
Also read:- Sad Shayari – Latest Sad Status – Top Sad Shayari – सैड शायरी
गम भरी शायरी
मैंने हर राह पर उसे पुकारा था,
मगर शायद न आना उसे गंवारा था।
वह किसी और की दुल्हन बन गई,
जिसे प्यार से मैंने रात दिन संवारा था।
प्यार जब हद से गुज़र गया मेरा,
तो चाहत मेरी दोस्तो सज़ा बन गई।
कल तक जिस आशिकी पे नाज़ था मुझे,
दौरे – गर्दिश में वही आज खता बन गई।
न जाओ छोड़कर दिल तड़पता है,
यह नादान है तुम्हीं पर तो मरता है।
तुम न हो तो बेजान – सा रहा करता है,
यह दिल तो तुम्हें देखकर ही धड़कता है।
तुम चले जाओगे तो उदासियां रह जायेंगी,
मेरे घर में तेरी यादों की परछाईयां रह जायेंगी।
दिल की जो चाहतें थीं दफन हो जायेंगी,
मेरे आंगन में उम्र भर की वीरानियां रह जायेंगी ।
बदनाम चाहतों की कहानी हो गई,
रुस्वा जमाने में तेरी जवानी हो गई।
तेरे इश्क ने इतना मशहूर कर दिया,
कि मेरी शायरी प्यार की निशानी हो गई।
तुम्हारी चाहतों ने चैन से रहने न दिया,
और खौफे रुस्वाई ने कुछ भी कहने न दिया।
किस तरह बेदर्द दुनिया में गुजारा करते,
दर्द दुनिया ने तेरी जुदाई का सहने न दिया।
इश्क की राह में यह कैसा मुकाम आ गया,
कि तेरे नाम के साथ गैरों का नाम आ गया।
मेरी जिंदगी ने तड़पकर पुकारा है मौत को,
और तेरी जिंदगी में खुशियों का पैगाम आ गया।
ख्वाब जब टूट गये ताबीर कहां से लायें,
जो हमसे रूठ गई वो तस्वीर कहां से लायें।
बिछड़े हुओं को मिला दे , उजड़े घर बसा दे,
बताओ यारो हाथों में वो लकीर कहां से लायें ।
Agar aapko ye Breakup Shayari In Hindi – ब्रेकअप शायरी हिंदी – Shayari Breakup pashand aiye ho to please in Breakup Shayari In Hindi – ब्रेकअप शायरी हिंदी – Shayari Breakup ko aapne dosto ke sath jarur share kare…
Dard Bhari Shayari In Hindi
Love Shayari In Hindi
Good Morning Shayari